वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को एक दिवसीय मुकाबले में बड़े अंतराल से हराकर दी दुनिया को बड़ी चुनौती
West indies की वनडे टीम हो सकती है दुनिया के लिए बड़ा खतरा Bangladesh Vs west indies
West Indies vs Bangladesh by a huge one-day match.? जैसे कि हम सभी जानते हैं कि वर्तमान में बांग्लादेश देश की क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज गई हुई है जहां बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैच की श्रृंखला तीन T20 मैच की श्रृंखला वह तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला वर्तमान में चल रही है आईये इन मैचों के बारे में हम विस्तार से जानते हैं West Indies Vs Bangladesh का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से 26 नवंबर के बीच खेला गया यह मैच कर विविन्न रिचर्ड्स स्टेडियम में हुआ इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान कार्लोस वेथवैड व बांग्लादेश के कप्तान ऍम सिराज थे इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान एम सिराज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया इस मैच में पहली इनिंग में वेस्टइंडीज ने बैटिंग करते हुए 450/9 d विकेट के नुकसान पर बनाएं जिसमेJ.Greanes द्वारा 209 गेंद पर 115 रनों का शानदार शतक बनाए जवाब में बांग्लादेश टीम पहले इनिंग में 269 /9 d ही बना पाई वहीं वेस्टइंडीज ने दूसरी इनिंग में 152 रन बनाएं वही बांग्लादेश ने दूसरी इनिंग में मात्र 132 रन ही बना पाई
इस मैच में वेस्टइंडीज ने 201 रनों से 206 गेंद पर 115 रन तथा 11 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट लेने वाले वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर justin Greans को इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया
अब दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो दूसरा टेस्ट मैच 30 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच Sabina park stadium मैं खेला गया इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया इस मैच में पहले इनिंग में बांग्लादेश ने बेटिंग करते हुए 164 रन में दूसरी इनिंग में 268 रन बनाएं इस इनिंग के बांग्लादेश की तरफ से 137 गेंद मैं 67 रन की परी महत्वपूर्ण पारी साबित हुई एवं दूसरी इनिंग में बांग्लादेश की तरफ से 106 गेंद पर 91 रनों की परी वहीं अब वेस्टइंडीज की बात करें तो वेस्टइंडीज ने इस मैच की पहली इनिंग में 146 वह दूसरी इनिंग में 185 रन बनाएं इस मैच में Taijul islam जिन्होंने 24 रन देकर एक विकेट वह बेटिंग में16 रन एवं 50 रन देकर 5 विकेट व 14 रन बनाएं उन्हें इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया या मैच बांग्लादेश ने 101 रनों से अपने नाम किया एवं इस टेस्ट सीरीज को (1-1) की बराबरी कर ड्रा कर दिया वहीं इस सीरीज में सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाले Taskin Ahmad को प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवार्ड से नवाजा गया वहीं अब हम वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश के एक दिवसीय( ODI) की बात करें तो इस श्रृंखला का पहला मैच 8 दिसंबर रविवार को werner park के स्टेडियम में खेला गया इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया इस मैच में बांग्लादेश ने बल्लेबाजी करते हुए 294 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाईं जिसमे T. Hasan के 60 बॉल पर 60 रन S. Sarkar के 18 बॉल में 19 रन लिटन दास के 7 बॉल में 2 रन, ऍम सिराज के 101 बोल में 74 रन, ए.हासन के 29 गेंद पर 28 रन,मोहम्मद दुला के 44 गेंद पर 50 रन, जे. अली के 40 बॉल पर 48 रन, र. होसेन के एक बॉल पर जीरो रन वहीं वेस्टइंडीज की तरफ से A. Joseph द्वारा 10 ओवर में 67 रन देकर दो विकेट, J. Seales द्वारा 10 ओवर में 63 रन देकर एक विकेट व R. Sheperd द्वारा 10 और में 51 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया वही जवाब में
वेस्टइंडीज के बल्लेबाजो
- B.King -17 बोल 9 रन
- E. L. wis- 31 बॉल 16 रन
- K. Carty- 37 बाल 21 रन
- S.Hope- 88 बॉल पर 86 रन
- S. Rutherfored- 80 बॉल 113 रन
द्वारा 295 रन बनाकर 5 विकेट के नुकसान पर इस मैच में वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज की वेस्टइंडीज ने इस मैच को 5 विकेट से अपने नाम किया व श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाई वेस्टइंडीज की तरफ से शानदार शतक बनाने वाले Sherfane Rutherford को इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच के और से नवाजा गया वहीं श्रृंखला का अगला दूसरा एक दिवसीय मुकाबला 10 दिसंबर 2024 मंगलवार को werner park के मैदान पर खेला गया इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान शोए होप द्वारा टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया गया बांग्लादेश पहले बैटिंग करती हुई मोहम्मद उल्लाह के 92 बाल पर 62 रन की बदौलत ( 45.5 ) ओवर में 227 रनों पर ऑल आउट हो गई इसमें वेस्टइंडीज की तरफ से बोलिंग करते हुए J. Seales द्वारा 7 ओवर में 44 रन देकर बांग्लादेश के चार विकेट लिए
वही जवाब में वेस्टइंडीज के B.King के 76 बॉल पर 82 रनों की तूफानी पारी की बदौलत मात्र तीन विकेट के नुकसान पर(36.5) मैं 230/3 बनाकर साथ विकेट से इस मैच में जीत हासिल की इस मैच में वेस्टइंडीज के बॉलर jayden Seales जिन्होंने न ओवर में 22 रन देखकर 4 विकेट लिए थे उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड दिया एवं 2-0 की बढ़त बनाई अब हम तीसरी एक देसी मुकाबले की बात करें तो यह मुकाबला 12 दिसंबर गुरुवार को werner park stadium मैं खेला गया इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान शाय होप द्वारा टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया गया पहले बेटिंग करते हुए बांग्लादेश की टीम के S. Sarkor के 73 बॉल पर 73 रन मोहम्मद अल्लाह के 68 बॉल पर 84 रन, जे.अली के 57 बॉल पर 62 रन, की बदौलत 321 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाएं वहीं वेस्टइंडीज ने जवाब में के. कैर्टी ने 85 बोल मे 95 रन,A. Jagnoo 83 बॉल पर 104 रन की की तूफानी पारी की बदौलत 325 रन 6 विकेट पर मात्र (45.5) over 25 बॉल्स शेष रहते इस मैच में जीत दर्ज की West Indies vs Bangladesh by a huge one-day match.?
Read More UEFA 2024Amir Jangoo जिन्होंने इस मैच में शानदार शतक बनाया था
उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया वह इस सीरीज में वेस्टइंडीज के प्लेयर Sherfane Rutherford ने सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया वेस्टइंडीज ने इस एकदिवसीय श्रृंखला को 3-0 से अपने नाम किया आप सभी को बता दे कि अब वेस्टइंडीज और बनाम बांग्लादेश की T20 श्रृंखला 16 दिसंबर 2024 सोमवार से शुरू हो रही है जिसका पहले T20 मैच 16 दिसंबर वह दूसरा T20 मैच 18 दिसंबर एवं अंतिम व तीसरा T20 मैच 20 दिसंबर की को खेला जाएगा यह तीनों T20 मेंच भारतीय समय अनुसार सुबह 5:30 बजे खेले जाएंगे
निष्कर्ष
West Indies vs Bangladesh by a huge one-day match.? जैसा कि हमने आपको वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश की तीनों फॉर्मेट की श्रृंखला की जानकारी सरलता पूर्वक देने का प्रयत्न किया है ऐसे ही खेल की जानकारी सरलतापूर्वक समझने के लिए हमारे लेख के साथ बने रहे एवं लेख को अधिक से अधिक लोगों तक साझा करें
धन्यवाद