Subhadra Yojana महिलाओं को मिलेंगे 10,000 रुपये PM द्वार

प्रधान मंत्री सुभद्रा योजना क्या हे

प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी  द्वारा अपने जन्मदिवस पर ओडिसा की महिलाओ के लिए बहुत ही अच्छा तोहफा प्रदान किया है मोदी सरकार द्वारा 17 सितम्बर 2024  मंगलवार को यह योजना चालू कि गई  इस योजना मे ओडिसा की लगभग 1 करोड़ महिलाओ को योजना का लाभ मिलेगा इस योजना का सुभारंभ स्वयं प्रधानमंत्री जी द्वारा ओडिसा मे हो रहे एक बड़े आयोजन मे इस योजना कि शुरुआत कि गई तो आइये बिना किसी देरी इस योजना को विष्ट्रत मे समझते है एवं जानते है की इस योजना का लाभ कोन कोन सी महिलाएं ले सकती है? आवेदन कैसे कर सकते है, कितनी राशि सरकार द्वारा इस योजना मे मिलेगी, एवं कितने समय तक यह योजना लाभ प्रदान करेगी? Subhadra Yojana: महिलाओं को मिलेंगे 10,000 रुपये,PM Modi ने ओडिशा में सुभद्रा योजना का किया शुभारंभ

प्रधानमंत्री सुभद्रा योजना मे कितनी राशि सरकार द्वारा मिलेगी और कितनी किस्त मे राशि आयेगी?

प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी जी  द्वारा इस प्रोजेक्ट के लिए 55825 करोड़ रुपए का शुल्क निर्धारित किया है इसमे ओडिसा कि लगभग 1 करोड़ महिलाओ को पांच वर्ष मे लगभग 50000 रुपए प्रदान किये जायेंगे इसमे प्रति वर्ष 10000 रुपए महिलाओ को दिये जायेंगे जो की दो किस्तो मे महिलाओ के एकाउंट मे सीधे ट्रांसफर कर दिये जायेंगे दोनो किस्ते 5-5 हज़ार रुपए कि रहेगी यह योजना सन् 2024 -25 से सन 2028-29 तक चलेगी इस योजना के अंतर्गत दिनाक 17 सितम्बर 2024 को  लगभग 25 लाख महिलाओ के खातो मे प्रथम किस्त ट्रांसफर कर दी गई है एवं दूसरी किस्त 8 मार्च 2025 को अंतरराष्टृय महिला दिवस पर ट्रांसफर कर दी जायेगी

प्रधानमंत्री सुभद्रा योजना का लाभ कोन कोन कोन सी महिलाएं ले सकती है कोनसी  नहीं ? 

इस योजना के अंर्तगत महिलाओं की उम्र लगभग 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए| इसके अंर्तगत महिला की परिवार की आय 2.50 लाख से अधिक नहीं होना चाहिए तथा महिला नाम राशन कार्ड में होना चाहिए ।  महिला सरकारी कर्मचारी  या आयकर देने वाली  महिला शामिल नहीं होगी  इस योजना के अंर्तगत कोई महिला किसी दूसरी  सरकारी योजना से  10000 रू. से अधिक सहायता मिलती है तो वह भी इस योजना से वंचित रहेगी इस योजना के तहत यदि कोई महिला प्रतिवर्ष  छात्रवृत्ति  प्राप्त करती है तो वह भी इस योजना से वंचित रहेगी यदि किसी  महिला का पति सरकारी कर्मचारी है तो वह भी इस योजना का लाभ नहीं ले सकती है यदि महिला के परिवार की जमीन 5 एकड़ से अधिक है  तो वही इस योजना से वंचित रह जायेगी  यदि महिला के परिवार के पास हल्के वाहन छोड़कर कोई चार पहिया वाहन है तो वह भी इस योजना का लाभ नहीं ले सकती है

प्रधानमंत्री सुभद्रा योजना मे डेबिट कार्ड सुविधा क्या है? तथा इसमे 500 रुपए ज्यादा क्यो मिलते है? 

इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा महिलाओ को डेबिट कार्ड सुविधा  प्रदान किये जायेंगे जिसमे गाँव और शहर मे निकाय मे जो महिलाएं इसका ज्यादा उपयोग (डिजिटल transaction) करेगी उन 100 महिलाओ को सरकार द्वारा 500 रुपए कि राशि अधिक प्रदान कि जायेगी

प्रधानमंत्री सुभद्रा योजना का लाभ कितने समय तक मिलेगा ? 

इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा निर्धारित लगभग 5 साल तक  इसका लाभ दिया जाएगा । साल 2024 से 2029 तक  इस योजना का लाभ दिया जायेगा ।

प्रधानमंत्री सुभद्रा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या क्या होना चाहीए?

इस योजना के अंर्तगत आपके पास

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट  साइज फोटो
  • जन्मप्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण
  • पता प्रमाण
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • ईमेल एड्रेस एवम हस्ताक्षर की आवश्यकता पड़ेगी
Website LinkLink
RRB NTPC  पूर्ण जानकारी RRB NTPC

प्रधानमंत्री सुभद्रा योजना में आवेदन कैसे करे ? 

इस योजना के तहत आप दो प्रकार से आवदेन कर सकते है एक ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन आइए जानते है की ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कैसे करे

सर्वप्रथम ऑफलाइन -: इसके तहत आपको आगनवाडी जन सेवा केंद्र से  एक आवेदन प्राप्त करना होगा इस आवेदन को भरकर कॉमन सर्विस सेंटर पर जमा करना होगा  इसके तहत ध्यान रखे कि यदि आवेदन में किसी प्रकार की गलती पाई जाति है तो आवेदन स्वीकार नही होगा एवम आवेदन के साथ समस्त दिए गए दस्तावेजों का प्रारूप ( फोटोकॉपी) आवेदन के साथ जमा करवाना है  आप इस बात का अवश्य  ध्यान रखे की आपको  इस आवेदन का कोई शुल्क नहीं चुकाना है इस योजना का संचालन सुभद्रा सोसायटी द्वारा होता है इससे सुनिश्चित होता है की इस योजना का आपको लाभ मिलेगा 

ऑनलाइन आवेदन – : सर्वप्रथम आपको सुभद्रा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट subhadra Odisha जाना होगा इसके बाद होम पेज पर अप्लाई के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपकी पुरी जानकारी दस्तावेजों के साथ भरनी होंगी व  दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करना रहेगें  इसके पश्चात आप एक बार पुनः फॉर्म को ध्यान से पढ़े और  पुष्टि करे की आपने पुरा फॉर्म सही से भरा है उसके पश्चात आपको सबमिट पर क्लिक करके फॉर्म अपलोड कर दे। आपका फॉर्म  अप्लाई हो गया है

WEBSITE LINK LINK
Subhadra Odisha Subhadra Odisha

नोट- दस्तावेज मे आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए आपके पास डेबिट बैंक खाता होना चाहिए।

प्रधानमन्त्री सुभद्रा योजना का लक्ष्य क्या है? 

इस योजना के अंतरगत गरीब महिलाओं कि आर्थिक स्थिती मे सुधार लाने एवं समाज मे सकारात्मक बदलाव लाने के लिए यह योजना चलाई गयी है इस योजना मे महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी एवं इसमे महिलाएं  अपने खर्चे स्वयं पुरे कर पाएगी  एवं डिजिटल लेनदेन सिख पाएगी। Subhadra Yojana: महिलाओं को मिलेंगे 10,000 रुपये,PM Modi ने ओडिशा में सुभद्रा योजना का किया शुभारंभ

1 thought on “Subhadra Yojana महिलाओं को मिलेंगे 10,000 रुपये PM द्वार”

Leave a Comment