RRB NTPC पूर्ण जानकारी Notification Out 2024

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि 12th पास वालों के लिए बहुत ही कम ऐसे सरकारी नौकरी के अवसर आते हैं ऐसे में कोविद-19 के बाद पिछले 3 साल में RRB NTPC की पहले वैकेंसी है रेलवे ने हाल ही में इस भर्ती के विस्तार से अधिसूचना जारी की है लिए आज हम RRB NTPC के बारे में विस्तार से जानते हैं RRB NTPC पूर्ण जानकारी Notification Out 2024

Table of Contents

RRB NTPC क्या है इसका पूरा नाम क्या है इसकी हम जानकारी देखते हैं

NTPC नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन रेलवे Exam Indian बोर्ड है इसकी स्थापना 1975 में हुई थी यह भारत की सबसे बड़ी रेलवे डिपार्टमेंट में से एक है इसमें कई प्रकार की पोस्ट पर भर्तियां निकाली जाती है यह एक ऐसी एग्जाम है जो युवा और अपनी आकर्षित करती है क्योंकि सरकारी नौकरी के साथ-साथ कई लाभ भी प्रदान करती है एनटीपीसी का लक्ष्य दुनिया की सबसे बड़ी और सर्वश्रेष्ठ विद्युत कंपनी बना है RRB NTPC पूर्ण जानकारी Notification Out 2024

RRB NTPC के लिए योग्यता पद आयु सीमा वेतन कुछ इस प्रकार है 

आप सभी को बता दें कि इसमें 12th पास एवं ग्रेजुएशन वाले छात्राएं आवेदन कर सकते हैं इसमें 12th पास में ग्रेजुएशन के लिए अलग-अलग पद होते हैं जैसे कि हम जाने ग्रेजुएशन के लिए कौन-कौन से पद 

Job Tittel Salary
commercial training [₹35,400]
traffic assistant [₹25,000]
station master [₹35,400]
Good guard [₹29,200]
assistant cum typist [₹29,200]
junior accountant [₹29,200]
senior time keeper [₹29,200]
Senior Clerk cum Typist [₹29,200]
Senior Commercial cum Ticket Clerk [₹29,200]

12th पास वालों के लिए पद कुछ इस प्रकार हैं 

Job NameSalery
Commercial cum Ticket Clerk [₹21,700]
Accountant Clerkcum Typist [₹19,900]
Junior Clerk Cum Type[₹19,900]
railway clerk [₹19,900]
junior time keeper [₹19,900]

ग्रेजुएशन लेवल के पदों के लिए ग्रेजुएट डिग्री एवं उम्र 18 से 33 के बीच होना चाहिए 12वीं पास के लिए 12वीं की मार्कशीट एवं उम्र 18 से 30 साल होना चाहिए सही है

RRB NTPC में कुल कितनी भर्तियां निकली है 

RRB NTPC 2024 में अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर कुल सीटें की संख्या 11,558 निकली है जिसमें से 12th पास वालों के लिए 3,445 एवं स्नातक के लिए 8,113   कुल सीटें निकालि

RRB NTPC का आवेदन कब जारी होंगे 

तो आप सभी को बता दे की 12th पास वालों के लिए आरआरबी एनटीपीसी 2024 के आवेदन पत्र 21 सितंबर 2024 को जारी किया जाएगा जिसकी जमा करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2024 रहेगी एवं स्नातक पदों के लिए आरआरबी एनटीपीसी 2024 के वर्तमान में आवेदनपत्र ऑनलाइनजारी कर दिया गया है जिसकी अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2024 है 

बोर्ड अपने अधिकारी की वेबसाइट पर आवेदन पत्र जारी करेगा जिस पर जाकर आप अपना पंजीकरण कर सकते हैं इसमें आवेदन शुल्क कुछ इस प्रकार हैं 

शुल्क रिनायत श्रेणियां को छोड़कर सभी के लिए ₹500 SC,ST, महिला भूतपूर्व सैनिक अल्पसंख्यक समुदाय पिछड़ा वर्ग OBC के लिए 250 रुपए सबसे पहले आपको रेलवे की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका नाम इसके बाद RRB NTPC 2024 Link पर क्लिक कर दीजिए इसके बाद आप अपना रजिस्ट्रेशन करिए एवं उसके बाद आप लोग इन करके एप्लीकेशन फॉर्म भर दीजिए एम डॉक्यूमेंट अपलोड कर दीजिए वह अंत में  Fee भरकर और पुनः अपने पूरे फॉर्म को चेक कर लीजिए उसके बाद सबमिट कर दीजिए RRB NTPC पूर्ण जानकारी Notification Out 2024

Website NameLink
RRB Examrrbapply

Documents required for RRB NTPC

  • 10th marksheet and board certificate 
  • Graduation [BA, BSc, BCom, BTech] Marksheet
  • Graduation Degree, Aadhar Card, PAN Card 
  • Bona Field
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • SC ST certificate for SC ST Candidate OBC certificate for OBC Candidate 
  • Minority certificate for minority candidate

RRB NTPC में कौन से विषय का अध्ययन करना जरूरी होता है

इसमें आपको मैथ्स रीजनिंग, जनरल साइंस, जनरल नॉलेज, करंट अफेयर्स, जैसे सब्जेक्ट का पढ़ना जरूरी होता है RRB NTPC के लिए कितने एग्जाम होंगे विस्तार से देखें एवं कितने प्रश्न पूछे जाएंगे तो हम आपको बता दे कि की NTPC के पदों पर योग्य अवधकों का चयन इन एग्जाम के आधार पर होगा CBT 1, CBT 2, स्किल टेस्ट, कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, एवंमेडिकल एग्जाम 

RRB CBT 1 में क्या-क्या होता है

आरआरबी सीबीटी 1 परीक्षा में 100 नंबर के 100 प्रश्न पूछा जाएंगे जिसमें मैथमेटिक्स जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग के 30-30 प्रश्न एवं जनरल अवेयरनेस के 40 प्रश्न 40 नंबर के पूछे जाएंगे 

RRB CBT 2 में क्या होता है

इसमें 120 नंबर के 120 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें मैथमेटिक्स एवं रिजनिंग के 35 – 35 नंबर के प्रश्न पूछे जाते हैं तथा जनरल इंटेलिजेंस एवं जनरल अवेयरनेस के 50 नंबर के 50 प्रश्न पूछे जाते हैं 

कंप्यूटर बेस्ट एप्टीट्यूड टेस्ट एवं टाइपिंग टेस्ट क्या होता है 

या टेस्ट असिस्टेंट मैनेजर और ट्रैफिक असिस्टेंट पदों के लिए कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट होता है एवं असिस्टेंट कम टाइपिस्ट सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट सीनियर टाइम कीपर पदों के लिए टाइपिंग टेस्ट होता है 

इसमें प्रत्येक प्रश्न का एक अंक होता है प्रत्येक गलत उत्तर के ⅓ अंक काटे जाते हैं

टाइप करने की गति दोनों भाषाओं में कुछ इस प्रकार होनी चाहिए हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट CBT 1, CBT 2 में एग्जाम समय 90 मिनट और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 120 मिनट होता है

Website NameLink
हरियाणा में होने वाले चुनावहरियाणा में होने वाले चुनाव

मेडिकल टेस्ट क्या होता है 

इस टेस्ट में आपके पूरे शरीर का टेस्ट किया जाता है जिसमें लगभग 8 प्रकार के टेस्ट होते हैं जैसे आपका यूरिन टेस्ट,आंख, नाक, कान, ब्लड शुगर, लिपिड प्रोफाइल, ब्लड टेस्ट, किडनी फंक्शन, लिवर फंक्शन आदि एवं RRB NTPC के लिए नेत्र मानक के लिए दूर दृष्टि, निकट दृष्टि, रंगीन दृष्टि आदि के परीक्षण किए जाते हैं 

RRB NTPC में कौन से सब्जेक्ट से किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं

गणित – : संख्या प्रणाली दशमलव भिन्न एलसीएम एचसीएफ अनुपात और अनुपात प्रतिशत क्षेत्र मिति समय और कार्य समय और दूरी साधारण चक्रवर्ती ब्याज लाभ और हानि प्राथमिक और बीजगणित ज्यामिति एवं त्रिकोणमिति प्राथमिक सांख्यिकी आदि 

सामान्य योग्यता एवं रिजनिंग -: सादृश्यता विश्लेषणात्मक तारक संख्या और वर्णमाला का समापन कोडिंग और डिकोडिंग गणितीय संचालन समानताएं और अंतर न्याय वाक्य जैबलिंग वेन आरेख कथन निष्कर्ष मानचित्र ग्राफ की संख्या आदि 

सामान्य ज्ञान -: खेलकूद एवं क्रीड़ाएं भारत की कला संस्कृति भारतीय साहित्य सामान्य विज्ञान और जीवन विज्ञान भारत का इतिहास एवं स्वतंत्रता संग्राम भारत एवं विश्व का भौतिक सामाजिक और आर्थिक भूगोल भारत एवं विश्व का भौतिक सामाजिक और आर्थिक भूगोल भारतीय राजनीति और शासन का संविधान और राजनीतिक व्यवस्था भारत और विश्व से संबंधित प्रजावाणी मुद्दे भारत में परिवहन प्रणाली भारत की विश्व प्रसिद्ध हस्तियांप्रमुख सरकारी कार्यक्रम आदि 

रेलवे परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए कौन से वर्ग के लिए कितने प्रतिशत की आवश्यकता होती है

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि एग्जाम में अलग-अलग श्रेणी वालों के लिए अलग-अलग प्रतिशत रहता है सामान्य श्रेणी (GN) 40% UR 40% OBC 30% SC ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 30%क्लियर करना होता है

RRB NTPC एक्जाम की तैयारी कैसे करें कुछ महत्वपूर्ण टिप्स

आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम के लिए हमें बेहतरीन तैयारी की आवश्यकता होती है इसके लिए हमें परीक्षा पैटर्न सिलेबस अध्ययन सामग्री प्रेक्टिस एवं समय प्रबंधन की जानकारी होना चाहिए सर्वप्रथम आप अपने पाठ्यक्रम को समझे एवं आप सुनिश्चित करें कि आप सभी विषयों का अध्ययन करें उसके पश्चात आप साप्ताहिक अध्ययन योजना बनाएं प्रत्येक विषय को पढ़ने एवं दोहराव के लिए समय निकले एवं तकनीकीएवं तकनीकी बात की तैयारी के लिए पाठ्य पुस्तकों एवं ऑनलाइन संसाधनों का उपयोग करें इसके अलावा पिछले कुछ वर्ष के प्रश्न पत्र भी हल करके प्रैक्टिस कर सकते हैं इसके अलावा आप नियमित रूप से समाचार पढ़ना करंट अफेयर्स अपडेट रहना ऑनलाइन मॉक टेस्ट देना आदि आपके लिए एग्जाम में लाभकारी साबित हो सकता है एवं आप अच्छी रणनीति एवं तकनीकी के साथ एग्जाम क्लियर कर सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे पेज को फॉलो कर सकते हैं GovBjpYojana