भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन के अंक तालिका में प्रथम स्थान से पहुंची सीधे तीसरे स्थान पर जैसा कि हम सभी जानते हैं कि वर्तमान में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनश की अंक तालिका में भारत-ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका एवं श्रीलंका लगातार ऊपर आने का प्रयास कर रही है ऐसे में भारतीय टीम अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया से एडिलेड के ग्राउंड पर हार के बाद भारतीय टीम अपने प्रथम स्थान से तृतीय पर पहुंच चुकी है
जिससे भारतीय टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में फाइनल से बाहर होने का खतरा लगातार मंडरा रहा है वर्तमान में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच मैच की टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर खेल रही है इसमें पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर 2024 को पर्थ स्टेडियम पर्थ में अम्पायर रिचार्ड केटल ब्रॉट, क्रिस गफ्फाने व 3rd अंपायर रिचार्ड लाइनिंग्नोर्ट्ज व रेफ्री रंजॉन मधुगल्ले के नेतृत्व में खेला गया
जिसमें भारतीय टीम का पहला इनिंग में स्कोर 44.4 ओवर मे 150 रन्स पर आल आउट व दूसरी इनिंग मे 134.3 ओवर मे 487 रन 6विकेट पर स्कोर था वही ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर पहली इनिंग मे 51.2ओवर मे 104 रन पर आल आउट व दूसरी इनिंग मे ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 58.4ओवर मे 238 रन्स पर पूरी ऑस्ट्रेलिया की टीम सिमट गयी इस मैच मे भारतीय टीम की और से पहली इनिंग मे सबसे ज्यादा रन डेब्यू स्टार नितीश कुमार रेड्डी द्वारा 41 रन्स वही पहली इनिंग मे ऑस्ट्रेलिया टीम की गेंद बाजी मे जॉश हेजलवुड द्वारा 13ओवर मे 29 रन देकर 4 विकेट सर्वोतम हासिल किये गए वही ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग मिचेल स्टार्क ने 112 गेंदों पर 26 रन सर्वोत्तम बनाये
वहीं पहली पारी में भारतीय बॉलर वह पहले टेस्ट मैच के कप्तान जसप्रीत बुमराह द्वारा 18 ओवर मैं 30 रन देकर 5 विकेट सर्वोत्तम हासिल किये
वहीं दूसरी इनिंग में भारतीय युवा बल्लेबाज व इंडियन क्रिकेट टीम के उभरते हुए सितारे यशस्वी जयसवाल द्वारा 297 बॉल पर 161 रन बनाये वही क्रिकेट के राजा कहे जाने वाले विराट कोहली द्वारा भी इस मैच में 143 बॉल पर 100 रन बनाकर नाबाद रहे विराट कोहली द्वारा इस मैच में उनके करियर का 81वा शतक पूरा किया गया भारतीय इनिंग के इ न दो सैकड़ो की मदद से 134 ओवर मे भारत का स्कोर 487 रन 6 विकेट के नुकसान पर समाप्त हुआ
Post Link – Click Here
वही ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क द्वारा 2 विकेट लिए गए ऑस्ट्रेलिया टीम दीवितीय इनिंग में मात्र 238 रनों पर पूरीऑस्ट्रेलियाई टीम सिमट गई जिसमें हेड के 89 रनों की पारी सर्वाधिक रही इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 295 रन से हार का सामना करना पड़ा इसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान वह बॉलर जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच रहे वह यहां भारत ने एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की
भारत और ऑस्ट्रेलिया का दूसरा गुलाबीबॉल टेस्ट मैच एडिलेड में 5 दिसंबर से शुरू हुआ जिसमें भारतीय टीम को बहुत बड़ा शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा इस गुलाबी बोल्ट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया-भारत को हराने के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका में प्रथम स्थान पर पहुंच गई है बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की इस सीरीज को एक-एक के बराबर पर लाकर खड़ी कर दी है यह एडिलेड में भारतीय टीम द्वारा पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ही बोलेरो के सामने 180 रन पर ऑल आउट होना पड़ा
इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर यशस्वी जयसवाल बिना खाता खोले पेवेलियन लौट गए वहीं के.एल.राहुल 64 गेंद 37 रन, शुभमन गिल 51गेंद 31 रन, विराट कोहली 8 गेंद 7 रन, ऋषभ पंत 35गेंद 21 रन व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा 23 गेंद पर 3 रन,नीतीश कुमार रेड्डी 54 गेंद पर 42 रन,रविचंद्र आश्विन 22गेंद 22 रन, राणा 3 गेंद 0 रन, जसप्रीत बुमराह 8 गेंद 0 रन, मोहम्मद सिराज 3 गेंद 4 रन की सहायता से 180 रनो तक भारतीय पहुंची
वही पहली इनिंग मैं ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क द्वारा 6 विकेट लिए गए ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में ख्वाजा के 35 बोलों पर 13 रन,मैक्सविनी के 109 गेंदों पर 39 रन, लाबूशाणय द्वारा 126 गेंदो पर 64 रन, स्मिथ के 11गेंदों पर 2 रन व ट्रेवीस हेड के 141 गेंदों पर 140,मिचेल मार्स के 26 गेंदों 9 रन, एलैक्सकेरी के 32 पर 15 रन, पेटकमिंस 22गेंदों पर 12रन,मिचेलस्टार्क 15 गेंदों पर 18 रन, नेथल लॉयन 6गेंदों पर 4रन, एस बोलदे के 9 गेंदों पर 0 रन
ट्रेविस हेड के शतक व मरनास लाबूशाणाय के शानदार अर्शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहली पारी में 337 रन बनाकर 157 रनों की बढ़त बनाई इस इनिंग में भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट जसप्रीत बुमराह द्वारा लिए गए जवाब में दूसरी पारी में भारतीय टीम के बल्लेबाजों द्वारा शुभ्मन गिल ने 30 गेंद पर 28 रन ऋषभ पंत के 31 गेंद पर 28 रन व
नीतीश कुमार रेड्डी के 47 गेंद पर 42 रन की मदद से ऑन पर ही ऑस्ट्रेलिया बोलेरो के सामने भारतीय टीम ढेर हो गई वह मात्र 19 रन की बढ़ोतरी ले पाई जवाब में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ऍम मैक्सविनी व ख्वाजा द्वारा 10 ओवर के भीतर ही बिना किसी विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल करके भारतीय टीम को कड़ी मात दी एडिलेड में हो रहा है
इस भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच के मैच ऑफ़ द प्लेयर ट्रेविस हेड रहे जिन्होंने 141 बॉल पर 140 रन बनाए भारत की इस हार का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन के अंक तालिका पर कड़ा प्रभाव पड़ा है इस हार के बाद भारतीय टीम प्रथम स्थान से तीसरे स्थान पर अंक तालिका में पहुंच गई है अगर भारतीय टीम 4-1टेस्ट सीरीज जीतती है तो भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन के फाइनल में जाने के अवसर बढ़ जाएंगे वही 3-2 से अगर भारतीय टीम जीत हासिल करती है और श्रीलंका अफ्रीका को हरा देती है तो भारतीय टीम के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने का अवसर बढ़ जाएगा
भारतीय टीम के कप्तान द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि जैसा कि हम सभी जानते कि हम ऑस्ट्रेलिया में आकर गुलाबी गेंद से टेस्ट खेलने होता है बात बस यह है कि हम अच्छा नहीं खेल पाए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हमसे बेहतर प्रदर्शन किया हमें अपने खेल योजनाओं पर ध्यान देने की जरूरत है
वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि सीरीज को बराबर करना अच्छा है इस सप्ताह हम अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर वापस आ गए हैं
हम आप सभी को बता दे की भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर 2024 को ब्रिसब्रेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा इस वक्त भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज 1-1 की बराबरी पर है इसलिए आगे आने वाले तीन मैच बहुत ही रोमांचदायक होंगे
Thanks for this news