बिहार B P S C 70वीं परीक्षा भर्ती अधिसूचना 2024

बिहार लोकसेवाआयोग द्वारा 23 सितंबर 2024 को  70वीं   B P S C संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की अधिसूचना अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है आइये इस भर्ती के बारे योग्यता चयन प्रकिया व आवेदन कैसे करे इसके बारे मे विस्तार से जानकारी देखते है

आवेदक की उम्र न्यूनतम 20 से 22 वर्ष वह सामान्य श्रेणी के पुरुष की अधिकतम उम्र 37 वर्ष समान्य श्रेणी की महिला 40 वर्ष एवं ओबीसी, एससी, एसटी महिला पुरुष की अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित की गई है इस परीक्षा का आवेदन करने के लिए आवेदक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास होना चाहिए

Website Link Link
BPSC Exam www.bpsc.bih.nic.in

इस परीक्षा मे 17 विभागों में कुल 1957 पदों की भर्ती पर अधिसूचना जारी की गई इसमें अलग-अलग श्रेणी के लिए अलग-अलग तय हैं आइये इन पदों के बारे मे विस्तार से जानते हैं जैसे सामान्य श्रेणी के लिए 1082 पद, इ ओबीसी के लिए 427 पद तथा ओबीसी के लिए 315 पद एवं ओबीसी महिला के लिए 59 पद व ईडब्ल्यूएस धारक के लिए 246 पद तथा एस सी के लिए 403

ST 22 पद निर्धारित किए गए हैं वहीं इसमें पद विभागों की बात करें तो अनुमंडल पदाधिकारी के 200 पद, पुलिस उपाधीक्षक 136 पद, राज कर आयुक्त 168 पद, विभिन्न विभाग में 174 पद, ग्रामीण विकास पदाधिकारी 393 पद, राजस्व अधिकारी के 287 पद, आपूर्ति निरीक्षक के 233 पद, विभिन्न विभागों के(लेवल 7) 213 पद तथा अंत में प्रखंड अनुसूचित जाति व जनजाति के 125 भर्ती निकाली गयी है 

तोह आप सभी को बता दे की दिए गए मुख्य चरणों मे चयन प्रकिया पूर्ण की जाती है प्रथम प्रारंभिक परीक्षा, द्वितीय  मुख्य लिखित परीक्षा एवं तृतीय दस्तावेज सत्यापन के आधार पर इस परीक्षा में चयन किया जाता है 

इसमें प्रारंभिक परीक्षा 2 घंटे की होती है जिसमे 150 प्रश्न होते है वही इसमें प्रतियेक गलत उत्तर के लिए 1/3 नकरात्मक मार्किंग होती है इसमें 150 अंक का पूरा पेपर होता है यह परीक्षा 30 सितंबर 2024 को आयोजित होगी वहीं इसके बाद मुख्य लिखित परीक्षा होती है  इसमें 900 अंक के तीन पेपर होते हैं अर्थात 300 अंक के तीन पेपर होते हैं जिसकी परीक्षा समयावधि 3 घंटे की होती है वहीं अंतिम चरण में इंटरव्यू होता है जो 120 अंक का होता है इस प्रकार से कुल 1020 अंकों की मेरिट तैयार की जाती है इन तीनों प्रक्रियाओं के आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जाता है

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • हस्तलिखित प्रमाण पत्र
  • पात्रता प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • सपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर (आदि)

बिहार लोक सेवा आयोग बीपीएससी 2024 की अधिसूचना के तहत अलग-अलग वर्ग के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क तय किया गया है जैसे एससी,एसटी, पी एच के लिए 150रु. व सामान्य,ओबीसी अन्य राज्य के लिए 600 रु.तथा महिला उम्मीदवार( बिहार डोंम ) क तहत 150रु. शुल्क तय किया गया है इस शुल्क का भुगतान आप ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों प्रक्रियाओं के माध्यम से कर पाएंगे

Leave a Comment