वर्तमान में जिंबॉब्वे वर्सेस अफगानिस्तान की एकदिवसीय श्रृंखला चल रही है यह श्रृंखला जिंबॉब्वे में चल रही है जिसका पहला मुकाबला 17 दिसंबर मंगलवार को हेरर स्पोर्ट्स क्लब के मैदान पर खेला गया जिसमें अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसमें जिंबॉब्वे ने 9.2 ओवर में 44 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाया है
वही इस मैच में बारिश के कारण इस मैच को रद्द कर दिया गया वह इस मैच का कोई नतीजा नहीं रहा वहीं दूसरा एकदिवासीय मुकाबला 19 दिसंबर 2024 गुरुवार को हेरर स्पोर्ट के मैदान पर खेला गया इस मैच में जिंबॉब्वे ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया
Afghanistan VS Zimbabwe की प्लेइंग 11 कुछ इस प्रकार है
अफगानिस्तान | जिंबॉब्वे |
एस अटल | बी.करन |
ए मलिक | टी. मरुमानी |
ए ओमराजी | डी. मेयर्स |
आर शाह | सी. अरवीन |
एच शहीदी | एस. विलयम्स |
मो. नवी | सिकंदर रजा |
आई. खिल | बी. बेनेट |
राशिद खान | एन. नयामुरी |
नवीन जादरान | आर. नगारावा |
फजल अफ फारुकी | टी. गवांडू |
अल्लाहगंन जफर | टी. मेपासा |
वही इस मैच में अफगानिस्तान के कप्तान एच.शाहीदी व जिंबॉब्वे के कप्तान सी. अरवीन थे अफगानिस्तान की तरफ से पहले बल्लेबाजी करते हुए एस.अटल के 128 गेंद पर 104 रन, ए. मलिक के 101 गेंद 84 रन की बदौलत जिंबॉब्वे को 286 रन 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य दिया गया वही इस पारी में जिंबॉब्वे की तरफ से गेंदबाजी करते हुए एन नयामुरी 10 ओवर मे 53 रन व 3 विकेट लिए गए दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए जिंबॉब्वे के किसी भी प्लेयर द्वारा बिना अर्धशतक व शतक के 17.5 ओवर में चोपन रन पर जिंबॉब्वे ऑल आउट हो
गई इस पारी में अफगानिस्तान के गेंदबाज फजल फारुकी 6 ओवर 15 रन 2 विकेट, ए. ओमरजाई 5ओवर 17 रन 1 विकेट,ए. गजनफार 3.5 ओवर न 9 रन व 3 विकेट एवं एन. जादरान द्वारा 3 ओवर 13 रन देखकर 3 विकेट लिए गए इस मैच को अफगानिस्तान ने 232 से जीतकर इस श्रृंखला में 1-0 की अजय बड़त बनाई इस द्वितीय एकदिवसीय मुकाबले में अफगानिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करने वाले वह शतक बनाने वाले सैदी कुल्लाह अटल को प्लेयर ऑफ़ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया
आप सभी को बता दे कि अफ़ग़ानिस्तान बनाम जिंबॉब्वे का तीसरा एकदिवसीय मुकाबला 21 दिसंबर शनिवार को खेला जाएगा
निष्कर्ष:-
जैसा कि हमने आपको अफगानिस्तान बनाम जिम्बावे के एकदिवसीय मुकाबले के बारे में बड़ी ही सरलता पूर्वक एवं कम शब्दों में अपने लेख में समझाने का प्रयास किया है अगर आपको हमारा लेख सरलता पूर्वक समझ आया हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ साझा करें और ऐसे ही रोचक लेखो को पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहें
धन्यवाद