दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना 2024 (DDUGKY) जैसा क़ी हम जानते हैं कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी मोदी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में शहरी क्षेत्र में निवास कर रहे हैं बेरोजगार युवाओं व महिलाओं के लिए भिन्न-भिन्न प्रकार की योजना चलाई जा रही है जिसमें शिक्षित और अशिक्षित युवाओ एवं महिलाएं रोजगार प्राप्त करके एक अच्छे स्तर पर पहुंच जाए
वह भारत में बेरोजगारी की दर को कम कर सके इसी क्रम में सन 2014 में 25 सितंबर को दीनदयाल उपाध्याय जी की 98 जयंती के उपलक्ष में केंद्रीय मंत्री नितिन जी गडकरी व वेंकैया नायडू द्वारा भारत के ग्रामीण युवा बेरोजगारों के लिए मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया,स्मार्ट सिटी, स्टार्टअप इंडिया जैसे अभियानों को समर्थन करते हुए दीनदयाल उपाध्याय योजना का शुभारंभ किया गया DDUGKY 2024: Gramin Yuva Rozgar Avsar | Exciting Sarkari Jobs Await
यह योजना (NRLM) राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका का भी एक विस्तृत भाग है इस योजना के अंतर्गत गांव में रहने वाले ऐसे युवाओं बेरोजगार या कम मजदूरी पर काम करने वाले युवाओं को एक अच्छी ट्रेनिंग देकर अच्छा रोजगार अपने ही गांव में देना है वह गांव का शहर की ओर पलायन रोकना है
इस योजना के तहत सन 2014-15 में इस योजना की शुरुआत में 1500 करोड रुपए का बजट निर्धारित किया गया था जिसमें हिस्सेदारी लेने वाले युवाओं को ट्रेनिंग के बाद नौकरी देकर, वेतन उनके खाते में सीधे ट्रांसफर किया जाना था सन 2014-15 में इस योजना के शुरुआत मैं 52000 युवाओं को कुशल बनाकर रोजगार का स्रोत स्थापित किया गया DDUGKY 2024: Gramin Yuva Rozgar Avsar | Exciting Sarkari Jobs Await
दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं
दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना मैं कार्य किस प्रकार होता है?
दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (DDUGKY) के तहत उम्मीदवारों को नि शुल्क शिक्षा एवं प्रशिक्षण साथ टैबलेट पुस्तक आदि सामग्री निशुल्क उपलब्ध कराई जाती है वही टैबलेट कंप्यूटर आदि सामग्रियों का उपयोग करके अंग्रेजी बोलना जीवन कौशल का प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात प्लेसमेंट कराई जाती है जिस क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया जाता है वहां उम्मीदवारों का रहना खाना निशुल्क रहता है
दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (DDUGKY) योग्यता पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज
दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (DDUGKY) के लिए उम्मीदवार ग्रामीण निवासी होना चाहिए , उम्मीदवार की उम्र 15 वर्ष से 35 वर्ष के बीच वह एस.सी एस.टी में 45 वर्ष तक होना चाहिए आवेदक की पारिवारिक आय 1,80000 प्रतिवर्ष से कम होना अनिवार्य है इनमें से कोई एक कार्ड बी.पी.एल कार्ड / बी.पी.एल पी.डी.एस कार्ड,आर.एस.बी.आई कार्ड
वेतन भोगी उम्मीदवार हो उसे पिछले 12 माह में न्यूनतम 15 दिवस कार्य मिला हो
महिलाएं सभी योग्य उम्मीदवार हैं
विकलांगता प्रमाण पत्र |
आधार कार्ड |
मोबाइल नंबर |
ईमेल |
मतदान पहचान पत्र |
दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (DDUGKY) के आवेदन (फॉर्म) कैसे भरे?
दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (DDUGKY) का आवेदन करने के लिए आपको सर्वप्रथम कौशल पंजीकरण की आधिकारिक वेबसाइट http://ddugky.gov.in पर जाना है इसके पश्चात उम्मीदवार पंजीकरण पर क्लिक करके पंजीकरण करना है
पंजीकरण के पश्चात आपको तीन श्रेणियां के अंतर्गत आवेदकों के ऑप्शन को दिखाया जाता है जैसे फ्रेश,नया पंजीकरण, अधूरा पंजीकरण आवेदक एवं अंत में पंजीकृत
तो आपको नया पंजीकरण पर क्लिक करके Next पर क्लिक करके जिसमें आपकी व्यक्तिगत स्थानीय व शैक्षणिक जानकारी मांगी जाएगी वह भरकर आपको एक बार पूर्णत पुरा फॉर्म चेक कर लेना है की आपने सही भरा है या नहीं वह अंत में से save and process पर क्लिक करके आवेदन अप्लाई कर देना है
दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (DDUGKY) के तहत कौन-कौन से क्षेत्र मैं नौकरियां मिलेगी?
दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (DDUGKY) के तहत निम्न क्षेत्र में नौकरियों का अवसर दिया जाएगा जिसमें रिटेल व्यापार,हॉस्पिटैलिटी, स्वास्थ्य विभाग, फोटो, चमड़ा, बिजली विभाग, पाइपलाइन, रत्न, आभूषण आदि
दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (DDUGKY) का लाभ एवं उद्देश्य क्या-क्या है?
इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में आवेदक अपने क्षेत्र में रोजगार का स्रोत स्थापित कर पाएगा वह शहरी पलायन भी काम होगा इस योजना के चलते बेरोजगारी का स्तर भी काम होगा इस योजना के तहत अपना खुद व्यापार करने या नौकरी करने का सपना देखते हैं
दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (DDUGKY) का लाभ एवं उद्देश्य क्या-क्या है?
एवं आर्थिक स्थिति सक्षम न होने के कारण अपना सपना पूरा नहीं कर पाते हैं उनके लिए इस योजना मैं बिजनेस लोन देकर आर्थिक स्थिति मे सक्षम कराई जाती है इस योजना के तहत युवाओं क़ी कार्य करने की क्षमता को बढ़ावा दिया जाएगा इस योजना में भारत में गरीबी रेखा पर नियंत्रण आएगा वह देश की अर्थव्यवस्था मे सुधार आएगा भारत में लगभग 19 करोड़ से ज्यादा 18 से 34 वर्ष के युवा ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं
इनमे 6 करोड़ से ज्यादा युवा बेरोजगार व मजदूरी करते हैं उनके लिए यह योजना कारगर साबित होगी इस योजना का मुख्य उद्देश्य कौशल प्रशिक्षण देकर वह नौकरी देने का अवसर स्थापित करना है
आपको बता दे कि इस योजना के तहत सन 2024-25 में 39256 महिलाएं प्रशिक्षित कर 29029 महिलाओं का प्लेसमेंट दिया गया है वही SC/ST की बात करें तो SC के 20984 को प्रशिक्षित कर 16671 का प्लेसमेंट व ST मैं 12276 उम्मीदवारों को प्रशिक्षण देकर 8539 को प्लेसमेंट देकर रोजगार का स्रोत स्थापित किया है वहीं अगर 2014-15 से 2024-25 नवंबर तक की बात करें तो सभी श्रेणियां के 16,90046 उम्मीदवारों को प्रशिक्षित कर 65% उम्मीदवार 1097265 उम्मीदवारों को रोजगार प्रदान कर दिया गया है वर्तमान में यही कार्य सरलता एवं सफलतापूर्वक निरंतर आगे बढ़ाया जा रहा है DDUGKY 2024: Gramin Yuva Rozgar Avsar | Nayi Sarkari Jobs
निष्कर्ष:-
जैसा कि हमने आपको दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (DDUGKY) के बारे में बड़े ही कम शब्दों में एवं सरल एवं सहज रूप से समझाने का पूर्ण जानकारी देने का प्रयत्न किया है अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो और हमारा लेख पसंद आया हो तो आप इसे अधिक से अधिक लोगों के साथ साझा करें वह ऐसी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी को सरल शब्दों में समझने के लिए हमारे लेख के साथ बने रहे DDUGKY 2024: Gramin Yuva Rozgar Avsar | Exciting Sarkari Jobs Await
धन्यवाद